सुपेला में शराबी द्वारा लोगों को मारना पड़ा महंगा, पब्लिक ने इतनी कुटाई की कि शराबी हुआ अस्पताल में भर्ती.
भिलाईनगर। एक शराबी द्वारा लोगों से उलझना महंगा पड़ गया। पब्लिक ने शराबी की इतनी पिटाई की कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मामला सुपेला थाना क्षेत्र के गदा चौक का है। ज्ञात हो कि युवा शक्ति संगठन द्वारा सुपेला चौक से गदा चौक के बीच स्थित शराब दुकान के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराया गया है।
यहां से शराब दुकान हटाने संगठन द्वारा प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया है। लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई है जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है। शराबियों के उत्पात से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आए दिन शराबी द्वारा आम लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा किया जाता है। लेकिन आज मामला उल्टा पड़ गया। उत्पात मचाते हुए लोगों को घायल करने वाले शराबी को पब्लिक ने इतनी कुटाई कर दी कि उसे अंत में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
सुपेला गदा चौक शराब दुकान के पास सोमवार शाम को शराब के नशे में युवक को लोगों को मारना महंगा पड़ गया। उल्टा लोगों ने उसकी ही बुरी तरह धुनाई कर दी। लोगों ने उसे इतना मारा कि उसका सिर फट गया। लोगों का आरोप था कि शराब के नशे में डंडा लेकर युवक सभी को मार रहा था।
इससे कई राहगीर घायल हो गए। इसीलिए उसे मारा गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 4 बजे गदा चौक के पास रहने वाला दिलीप सहारे मुर्गी गाड़ी चलाता है.वह शराब के नशे में डंडा लेकर सड़क से आने जाने वाले लोगों को दौड़ा दौड़ा कर मार रहा था.आसपास के लोगों व दुकान संचालकों ने उसे मना भी किया, लेकिन वह नहीं मान रहा था.
दिलीप अपने पास बैग रखा हुआ था। उस बैग को उसने एक बाइक चालक के चेहरे में फेंककर मारा इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया। वह दूर घिसटता चला गया और बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बाइक सवार को उठाया। इसके बाद लोग इतने गुस्से में आ गए कि पास पड़े बांस के डंडे से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसकी ही पिटाई कर दी। सूचवा पर पुलिस की डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल हालत में दिलीप को अस्पताल भेजा गया।