सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी सिंगर पर हुआ जानलेवा हमला, FIR दर्ज, हनी सिंह बोले- आरोपी को छोड़ूंगा नहीं….
पंजाब ( punjab)में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लगातार पंजाबी गायकों को गैंगस्टरों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि पंजाबी गायक अल्फाज के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की है।
बताया जा रहा है कि मोहाली ( mohali)में लांडरा रोड पर एक रेस्टोरेंट में मामूली झगड़े के बाद अल्फाज पर यह हमला हुआ है। गायक अल्फाज पर हुए हमले की सूचना पॉप गायक हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर( image) शेयर करते हुए दी। घटनास्थल का जायजा लेने थाना सुहाना की पुलिस पहुंची।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरी पंजाबी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. अभी सिद्धू की मौत के जख्म भरे भी नहीं है और एक पंजाबी सिंगर पर जानलेवा हमला हुआ है. ये घटना कल शनिवार शाम की है. अल्फाज को फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में आज लाया गया है. रैपर हनी सिंह ने सिंगर अल्फाज की फोटो को शेयर कर यह दुखभरी खबर दी है.
अल्फाज पर हुआ अटैक…
हनी सिंह ने अल्फाज की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में अल्फाज को जख्मी हालत में अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. उनके सिर पर गहरी चोट लगी है. उनका एक हाथ भी तकिया पर रखा हुआ है. देखकर साफ है कि अल्फाज की हालत काफी खराब है. हनी ने कैप्शन में लिखा, ‘बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया. जिसने भी ये प्लान किया था मैं उसे छोड़ूंगा नहीं. आप प्लीज उसके लिए दुआ करें.
पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच शुरू की….
पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल हालत में अल्फाज को अस्पताल पहुंचाने और पूरे घटनाक्रम की जानकारी हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर दी। हनी सिंह ने जो तस्वीर पोस्ट की है।