विश्व पटल पर सतनाम के प्रणेता बाबा घासीदास जी के अनुयाई सतनामी समाज के धर्म गुरु व आरंग क्षेत्र के विधायक श्री खुशवंत साहेब ने दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल जी के समर्थन में नवागढ़ विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगो की बैठक व सभा लेकर शसक्त भारत के लिए केन्द्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकाए बनाने कमल खिलाने का आव्हान किया इस दौरान समाज के लोगो ने मोदी जी को पीएम बनाने भाजपा को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
सतनामी समाज के धर्मगुरु व विधायक खुशवंत साहेब ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जोरदार प्रचार प्रसार किया वे नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उमरिया,दाढ़ी,सुखाताल,नगपुरा,हरदी,धोबनीकला,मुरकुटा, नवागढ़ चौक,हटहाडांडू,बाहरबोड,कटई,बोरदही,रवेली,चंदनु,पूरान, गांवों में जनसंपर्क एवं जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताते हुए उन पर जमकर निशाना साधा और भारत को विश्व की शक्तिशाली राष्ट्र बनाने भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन देकर सांसद प्रत्याशी विजय बघेल जी को प्रचंड मतों से जिताने का आह्वान किया।