शिवनाथ नदी पर खड़े संदिग्ध कार की हुई पहचान,परिवार को अनहोनी की आशंका, जांच में जुटी पुलिस….. पढ़े पूरी ख़बर
दुर्ग । दुर्ग के शिवनाथ नदी के पुराने पुल में बुधवार रात मिले संदिग्ध कार की पहचान हो गई है। कार चालक युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। लापता कार चालक युवक राजनांदगांव का रहने वाला पलाश अग्रवाल है। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र का है।
ज्ञात हो कि शिवनाथ नदी के पुराने पुल में एक संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप मच गया था। बुधवार की रात पुलिस को स्थानीय गोताखोरों ने सूचना दी कि एक संदिग्ध कार शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल पर ठीक बीचों-बीच खड़ी हुई है। कार के अंदर कोई नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार की जांच की। पुलिस ने बताया कि कार रायपुर की है। लावारिस कार को देखते हुए पुलिस यह आशंका जता रही है कि कहीं चालक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या तो नहीं कर ली। फिलहाल पुराने ब्रिज के दोनों किनारों पर बेरीकेडिंग कर दी गई है।
गुरुवार सुबह अज्ञात कार की सूचना पर उसके माता-पिता ढूंढते हुए शिवनाथ नदी के पुल पर पहुंचे। बेटे की कार को देखते ही दोनों फूट-फूटकर रोने लगे। माता-पिता ने बताया कि बेटे की बुधवार को ही शादी का रिश्ता टूटा है। जिसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया। देर रात तक फोन पर उसने हमसे बात की। हम दोनों ने उसे बहुत समझाया लेकिन रात लगभग 1 बजे के बाद से उसका फोन लगातार बंद आ रहा था। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की।
बिलखते परिजनों ने बताया कि पलाश रायपुर के निजी बैंक में जॉब करता है। रायपुर की युवती से एक महीने पहले उसका रिश्ता हुआ था। अचानक रिश्ता टूटने से वह सदमे में चला गया है। कार शिवनाथ पुल पर छोड़कर पता नहीं कहां चला गया है। बार-बार मन अनहोने की तरफ जा रहा है। बुधवार रात को पुलिस को स्थानीय गोताखोरों ने सूचना दी कि एक संदिग्ध कार शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल पर ठीक बीचों-बीच खड़ी हुई है। कार के अंदर कोई नहीं है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार की जांच की। पुलिस ने कार से दो मोबाइल फोन और एक रस्सी बरामद किया। जिसके बाद कार पुलिस ने पुल के दोनों ओर बेरिकेडिंग कर दिया है। माता-पिता के पहुंचने के बाद पुलगांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। कार की जब पुलिस ने जांच की तो उसमें से दो मोबाइल फोन और एक रस्सी मिला है।