शासकीय जमीन की बिक्री की कोशिश, कमिश्नर ने दिए सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश,तत्काल बोर्ड़ लगवाया गया….
दुर्ग/ 13 सितम्बर। नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत आज आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 04 गया नगर धर्मशाला के पास, पुसई डबरी, गयानगर में दशरथ भारती एवं नीलू पाण्डेय द्वारा पुसई डबरी की शासकीय भूमि ख.नं.838 को कूटरचना कर ख.नं. 837 बताकर कय विक्रय किया जा रहा है, उक्त के संबंध में अनावेदको को कब्जा हटाये जाने पूर्व में नोटिस जारी किया गया था ।
इस हेतु स्थल पर अवैध कय विक्रय को रोके जाने पुसई डबरी की शासकीय भूमि पर आम सूचना बोर्ड लगाया जाना एवं भूमि में फेंसिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
नगर पालिक निगम द्वारा आदेशित किया जाता है, वार्ड क. 04, गयानगर धर्मशाला के पास, पुसई डबरी, गयानगर, दुर्ग में शासकीय भूमि ख0नं0 838 के अवैध खरीद बिक्री को रोके जाने आम सूचना बोर्ड लगाया जाना एवं भूमि में फेंसिंग कार्य तत्काल किया जाए।
कार्रवाही के दौरान गिरीश दीवान सहायक भवन अधिकारी ,विनोद मांझी भवन निरीक्षक, शिव शर्मा अतिक्रमण प्रभारी,राजेंद्र ढाबले उपअभियंता के अलावा सिटी कोतवाली से पुलिस बल मौजूद रहे,शासकीय जमीन की बिक्री की कोशिश, आयुक्त प्रकाश सर्वे ने दिए सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए.