खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
शाम को हल्की बारिश, जिले के तापमान में आई दो डिग्रि की गिरावट ! पढ़े पूरी ख़बर

भिलाई – दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान रविवार को दो डिग्रि गिरकर 38.6 डिग्रि कम है | यह सामान्य से 3.6 डिग्रि कम है | सुबह से बदलो की आंखमिलोची चल रही थी | शाम को हल्की बारिश से तापमान में गिरावाट आ गई | और इससे गर्मी से राहत मिली |
मौसम का कहना है की अभी कुछ दिन मौसम में परिवर्तन आ सकता है थोड़ी हल्की सी बारिश हो सकती है सोमवार को भी बदल छाए रहेंगे | द्रोणिका के असर से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है अभी रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्रि सेल्सियस बना हुआ है जिससे मामूली वृद्धि होने की सम्भावना है | प्रदेश में सबसे गर्म जिला अभी 40.2 डिग्रि के साथ बेमेतरा है |