बालोद

शराब ठेके में हुए लाखों रुपए और शराब चोरी का खुलासा, 2 कर्मचारी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार…..

बालोद। शराब भठ्ठी में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में संलिप्त 2 कर्मचारी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नंदकिशोर निर्मलकर ने थाना गुण्डरदेही में रिपोर्ट दर्ज कराया कि देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का ताला तोड़कर मंदिरा दुकान में प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 5,76,770 रूपये, देशी विदेशी मंदिरा कीमती 30,620 रूपये व डी.व्ही. आर. कीमती करीबन 3000 रूपये जुमला कीमती 6,10,390 रूपये को अज्ञात चोंरो द्वारा चोरी कर ले गया है, जिस रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बालोद द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटना के बाद सभी शराब भठ्ठी स्टाफ से पुछताछ करने से कुछ स्टाफ की गतिविधि संदिग्ध प्रतित हुई। घटना की प्रकृति को देखकर घटना मे शराब भठ्ठी स्टाफ के शामिल होने की अंदेशा को देखते हुए, शराब भठ्ठी के सभी 16 कर्मचारियो की सतत निगरानी रखते हुए गुण्डरदेही एंव उसके आसपास के पुर्व मे चोरी के प्रकरण मे जेल गये संदिग्धो की भी निगरानी किया गया।

इसी दौरान थाना गुण्डरदेही के चोरी के प्रकरण मे जेल गये कोमु निषाद व गुण्डा बदमाश जालम गाडा के द्वारा जुए एवं खाने पिने मे काफी पैसा खर्च करना तथा कोमु निषाद के द्वारा एक महंगा मोटर सायकल खरीदना पता चला जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा गठित टीम के द्वारा दोनो को थाना लाकर कडाई से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए घटना मे शामिल अन्य तीन आरोपीयो के नाम का खुलासा किया।

आरोपीयो से पुछताछ करने पर बताये की शराब भठ्ठी के मैनेजर के द्वारा लापरवाही बरतते हुए लॉकर का चाबी शराब के कार्टुन मे रखा जाता था जिसकी जानकारी राजेश चंदेल को हो चुकी थी, शराब भठ्ठी मे कार्यरत राजेश चंदेल की दोस्ती गुण्डा बदमाश जालम गाडा, आर्दश सोना, एवं कोमु निषाद से थी, राजेश चंदेल अपनी अय्याशी के चलते काफी कर्ज मे डुबा हुआ था।

जिससे निजात पाने के लिए उसने जालम गाडा, कोमु निषाद और आदर्श सोना से संपर्क किया, और चोरी की योजना तैयार किया जिसमे चोरी के दिनांक 04-05.09.2022 के दरम्यानी रात ड्युटी पर रहे 03 गार्ड मे से एक गार्ड सुनील बारले को चोरी करने के संबंध मे बताकर अपने साथ शामिल कर लिया।

घटना की रात्री को कोमु निषाद, जालम गाडा और आदर्श सोना तीनो प्लेटिना मोटरसायकल से शराब भठ्ठी के पास सब्जी बाडी से सब्बल, कुदाली, लोहे का राड लेकर शराब भठ्ठी गये जहॉ गार्ड सुनील बारले अन्य गार्ड को सुलाकर स्वयं जग रहा था, फिर तीनो आरोपी, विदेशी शराब भठ्ठी का ताला तोडकर अंदर घुसकर लॉकर को चाबी जो की शराब के कार्टुन मे छुपाकर रखा गया था, उसे ढुढकर लॉकर खोलकर 5,76,777 रूपये नगद एवं शराब चोरी किये उसके बाद देशी शराब भठ्ठी के दरवाजे का ताला तोडकर डीव्हीआर एवं शराब चोरी कर मौके से फरार हो गये। बाद मे पांचो आरोपी नगदी रकम को आपस मे बांट लिये तथा चोरी किये गये शराब को स्वयं एवं दोस्तो के साथ पीकर खत्म कर दिये।

नाम आरोपीगण – 01. सुनिल बारले पिता चोवाराम बारले उम्र 35 साल साकिन नवागांव थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.) 02. राजेश चंदेल पिता रमेश कुमार चंदेल उम्र 32 साल साकिन नवागांव थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.) 03. कोमु निषाद पिता लीलाधर निषाद उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्रमांक 13 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.) 04. आदर्श सोना पिता स्व. बजरंग सोना उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 बस स्टैण्ड के पीछे गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.) 05. जालम सिंह पिता भीम सिंह गाडा उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 बस स्टैण्ड के पीछे गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.)

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button