जशपुर-रायपुर- प्रदेश की 7 लोकसभा सीट पर चुनाव चल रहा है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, प्रत्याशी, अधिकार और सेलेब्रेटी ने भी मतदान किया है। चुनाव के इस पर्व के बीच जशपुर से एक बुरी खबर आयी है। मतदान करने पहुंचें बुजुर्ग मतदाता की मतदान केंद्र में मौत हो गयी। जशपुर के लोदाम जमटोली मतदान केंद्र की लोकसभा चुनाव का मतदान करने के लिए एक वृद्ध पहुंचे थे। बुजुर्ग मतदाता का नाम तारासियुश टोप्पो था। 71 वर्ष के तारासियुश जमटोली मतदान केंद्र पहुंचे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी और फिर कुछ देर में ही उनकी जान चली गयी।