दुर्ग- आज बुधवार को जिला चिकित्सालय दुर्ग में विश्व रेडक्रास दिवस पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी , सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम , सीएस डॉ. हेमंत साहू, आरएमओ अखिलेश यादव, कन्सन्ट्रेट ओपी वर्मा , डीटीसी अंकिता सिंग, ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, रक्त कोष अधिकारी डॉ. नेहा नलवाया, रेडक्रास सोसायटी के सदस्य दिलीप ठाकुर,
डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही ,जीवन दीप समिति के सदस्य प्रशांत डोनगांवकर, सतीश चंद्र सुराना, काउंसलर एंथोनी, नर्स श्रीमती सती गुप्त, श्रीमती तरूणा रावत, लैब टेक्नोलॉजीस्ट रोशन सिंह, लैब इंचार्ज रूपेश , सीएमएचओ कार्यालय सहायक तृपेश शर्मा, धीरज इंगले, लैब टेक्नीशियन महेन्द्र चंद्राकर, मधुसूदन, तीरथ, दिनेश, सूरज मिनाक्षी, कौशल साहू, हिमांशु चंद्राकर, माला देशमुख, आईसीआईसीआई फाउंडेशन दुर्ग, अग्रवाल समाज, नवदृष्टी फाउंडेशन के सहयोग से यह कैम्प सफलता पूर्वक हुआ|