
दुर्ग- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत तीनों मंडल अंजोरा, रिसाली उतई मंडल के पदाधिकारीयो से मंडल वार मीटिंग लेकर चल रहे चुनाव प्रचार की स्तिथि की समीक्षा की गई । उन्होंने कहा की प्रचार अभियान के लिए अंतिम दो दिन का समय शेष है इस समय का बेहरत उपयोग किया जाना चाहिए । प्रचार प्रसार बंद होने के बाद पार्टी के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओ को सधी हुईं रननीति और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करना है। आगे उन्होंने कहा की केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार व विजय बघेल को पुनः सांसद बनाने के लिए हम सबको सधी हुई रणनीति के साथ आगे बढ़ना है घर घर जाकर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी,
मतदाता तक पहुंचना आवश्यक है । कार्यकर्ताओ के मेहनत की प्रसंसा करते हुए कहा की जिस तरह से पार्टी के कार्यकर्ता तपती धूप में पसीना बहाया है उससे हम सभी ऐतिहासिक चुनाव परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं । एक एक कार्यकर्ता का मेहनत रंग लायेगा और 400 पार का जो संकल्प लिए है वो पूरा होगा।
लक्ष्य अटल है, अटल ही रहेगा। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू ने कहा सुविधा, सुरक्षा और अवसर समान, आधी आबादी का पूरा सम्मान के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है मोदी सरकार।
इस अवसर पर प्रमुख रूप सेजिला मंत्री रोहित साहू , मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू ,शैलेंद्र शेंडे, फत्ते लाल वर्मा महामंत्री राजू जंघेंल , दशरथ साहू, पुराण देशमुख सोनू राजपूत सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर मंत्री अजीत चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र निर्मलकर सोसल मीडिया प्रभारी पूनमचंद सपहा महिलामोर्चा अध्यक्ष कंचन सिंह रमा साहू सुनंदा चंद्राकर सविता धवस अनुपमा गोस्वामी संध्या वर्मा राजेश्वरी पसीने लक्ष्मी राजपूत आदि संग दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के प्रेदश कार्यकारणी सदस्य पार्षद, पूर्व पार्षद,महिला मोर्चा ,युवा मोर्चा, शक्ती केन्द्र के प्रभारी जिला संयोजक सहसंयोजक बूथ अध्यक्ष व वरिष्ठ एव कनिष्ठ देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l