खास खबरछत्तीसगढ़राजनांदगांव
वित्त विभाग के दफ्तर में एक अफसर ने लगाई फांसी मौके पर हुई मौत! जाने कहां का है मामला
राजनांदगाव – राजनांदगांव छत्तीसगढ़ राज्य सम परीक्षा के राजनांदगांव स्थित क्षेत्रीय उपसंचालक कार्यालय में असिस्टेंट ऑडिटर वीरेंद्र कुमार वामन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की |
शुक्रवार की सुबह वित्त विभाग में काम करने वाले अन्य दफ्तर पहुंचे तो देखा कि दफ्तर में एक अफसर ने फांसी लगाई है तथा इस घटना की जानकारी तुरंत बसंतपुर पुलिस को दी गई पुलिस इस जांच में जुटी है भवानी नगर में छत्तीसगढ़ राज्य सम परीक्षा का दफ्तर है बताया जा रहा है |
यह घटना शुक्रवार के दिन का है, आत्महत्या के कर्म का खुलासा नहीं हुआ है अभी पुलिस इसकी पूरी जांच में जुटी हुई है वह बसंतपुर के क्लब चौक में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था पुलिस के अनुसार उसने दफ्तर पहुंचकर उन अधिकारियों व कर्मचारियों के आने से पहले ही फांसी लगा ली थी |