
राजिम । छत्तीसगढ़ में मनाया जाने वाला कृषि संस्कृति और पारंपरिक पर्व अक्षय तृतीया यानि अक्ति त्योहार अंचल में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।यह दिन कृसि जगत के लिए नए दिन आ जाने का अवसर प्रदत माना जाता है जिसमें किसान कृषि कार्यों की तैयारीयों में जुट जाते हैं इसमें खेतों में उगे खरपतवार घासफूस और कांटे आदि सफाई हो या कृषि यंतों की मरम्मत जैसे अनेक गतिविधियों की शुरूआत आज के ही दिन से की जाती है।