रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल मंगलवार को प्रदेश के 7 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा। इसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलसपुर, दुर्ग तथा रायपुर सीट शामिल हैं। रायपुर में कुल 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह सरगुजा में 10, रायगढ़ में 13, जांजगीर-चांपा में 18, कोरबा में 27, बिलसपुर में 37, दुर्ग में 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह कुल 7 लोकसभा सीटों में 168 उम्मीदवार हैं।
मतदान सुबह 7 बजे प्रारंभ होगा तथा शाम 6 बजे तक चलेगा। निर्वाचकों की कुल संख्या 1, 39, 01, 285 हैं। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय सुरक्षाबलों की कुल 202 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें 1072 मतदान केन्द्र संवेदनशील की श्रेणी में है।
मतदान के लिए कुल 15701 मतदान केन्द्र बनाया गया है। इनमें से 7887 मतदान केन्द्रों पर वेब कॉस्टिंग की सुविधा है जहां भारत निर्वाचन आयोग सीधी निगरानी रखेगा। मतदान केन्द्रों में भीषण गर्मी को देखते हुए छांव, पानी, ओआरएस घोलू, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा वेटिंग हॉल भी बनाया गया है। मतदान केन्द्रों में आपात हालत से निपटने मेडिकल कीट भी रखी गई है।