मंगलवार को हुई दिनभर बारिश से शहर हुआ लबालब. बारिश का पानी घुसा सिटी कोतवाली थाने में. कई दस्तावेज पानी मे भीगे.
सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार तक जारी रही जिस से दुर्ग के कई इलाके पानी से लबालब हो गए निचली बस्तियों में पानी लोगो के घरों तक घुस गया यह तक कि पानी ने दुर्ग सिटी कोतवाली थाने तक को भी नही छोड़ा और लगातार हुई बारिश से पूरा थाना सराबोर हो गया.
मंगलवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश बुधवार की रात तक लगातार जारी रही जिससे शहर के कई इलाके पूरी तरह लबालब हो गए लोगों के घरों में तक बारिश का पानी घुस गया लोगों की क्या बात करें यहां तो बारिश ने दुर्ग सिटी कोतवाली थाने तक को नहीं छोड़ा और थाने के भीतर भी बारिश का पानी पूरी तरह घुस गया जिससे थाने में रखें सामान पूरी तरह भीग गए और थाने के जवान अन्य कामों को छोड़कर थाने में घुसे पानी को निकालते नजर आए काफी मशक्कत के बाद जवानों ने थाने से पानी को निकाला नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर में इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है यदि समय रहते निगम द्वारा ध्यान दिया जाता तो शायद शहर की यह स्थिति नहीं होती.