दुर्ग।आने वाले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव का नाम दिया है जिसके तहत हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनमानस में उत्साह का माहौल है और भाजपा इस अभियान में सौ प्रतिशत कामयाब होगी हर घर में तिरंगा लहराएगा।गौरतलब है कि
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा देश भर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत रक्षाबंधन के अवसर पर जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में दुर्ग शहर के व्यापारियों ,ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालको को तिरंगा झण्डा वितरण कर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झण्डा फहराने का सम्मान पूर्वक निवेदन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा,व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक कांतिलाल बोथरा,महामंत्री ललित चन्द्राकर,जिला संयोजक सतविंदर सिंह,सहसंयोजक हेमंत गोयल,मनोज अग्रवाल,गजपारा मण्डल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा,भोमराज जैन,निशिकांत मिश्रा,मनोज शर्मा,काशीलाल शर्मा,राहुल पण्डित,रजा खोखर,मदन बढ़ई,शिव ताम्रकार,अमर भोई,अजय ब्रम्हभट्ट,लक्ष्मी ठाकुर,नीलेश मरावे,लक्की दुबे,विकास जैन,महेश सर्वा,केवल देवांगन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।