कांग्रेसछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

भाजपा ने की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक पर आरोपों की बौछार.

दुर्ग। प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेशव्यापी विधानसभा स्तरीय आंदोलन में रविवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजनों के साथ मिलकर क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू के खिलाफ आरोपों की बौछार करते हुए उनके क्रियाकलापों को कटघरे में खड़ा किया। मंचीय कार्यक्रम के बाद क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया गया, पुतला दहन में पुलिस द्वारा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ झूमा झटकी किए जाने से आक्रोशित भाजपा नेताओं ने लंबे समय तक चक्का जाम किया। उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भाजपा के नेताओं ने चक्का जाम समाप्त किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर लगे बैनर सबका ध्यानाकर्षण किया। मंच पर लगे बैनर में कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर एक तरफ अमिताभ बच्चन का कार्टून एवं दूसरी तरफ मंत्री ताम्रध्वज साहू का कार्टून बनाकर सवाल पूछते हुए दिखाया गया।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंडा में हुए इस आंदोलन में भाजपा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आम जनता शामिल हुई। आंदोलन के दौरान लगभग 2 घंटे तक लगातार अलग-अलग वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू की निष्क्रियता, भ्रष्टाचार और क्षेत्र की अनदेखी को लेकर हमला बोला। आंदोलन से पहले गठित विधानसभा स्तरीय आरोप पत्र समिति द्वारा स्थानीय कांग्रेस विधायक के खिलाफ तैयार आरोप पत्र को कार्यक्रम स्थल पर आम जनता के समक्ष रखा गया, आम जनता ने आरोपपत्र के बिंदुओं पर अपनी सहमति जताते हुए भाजपा के आरोपों का समर्थन किया।

 

बंसी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस सरकार भरोसे की बात करती है अगर भूपेश के भरोसे पर चलेंगे तो छत्तीसगढ़ बरसो पीछे चला जाएगा। भूपेश के भरोसे पर तो उनके दल के लोगों को ही विश्वास नहीं है। ढाई-ढाई साल का भरोसा देकर धोखा दिया। मंत्री टी एस सिंहदेव से पूछना चाहिए भरोसे का क्या हुआ? उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाना था तो 5 साल पहले ही बना देना था लेकिन भूपेश का भरोसा नहीं था इसीलिए जब चुनाव का समय नजदीक आया तो टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया। ढाई-ढाई साल का भरोसा देने वाले राहुल गांधी को भी भूपेश बघेल ने धता बता दिया। भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सबसे ताकतवर मंत्री ताम्रध्वज साहू है, उनके पास सबसे ज्यादा विभाग हैं लेकिन उनके खुद के विधानसभा की स्थिति दयनीय बनी हुई है। कांग्रेस पर जनता का भरोसा तो कभी था ही नहीं इसीलिए 2018 में हाथ में गंगाजल लेकर घोषणा पत्र जारी किया। भारत के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल को अपना भरोसा जताने के लिए हाथ में गंगाजल लेना पड़ा। गंगाजल हाथ में लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कहा हम शराबबंदी करेंगे और इसी शराबबंदी के वादे पर भरोसा करके छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति ने टूटकर कांग्रेस को वोट दिया लेकिन कांग्रेस ने बहनों के भरोसे को धोखा दिया। छत्तीसगढ़ में कुछ मिले या ना मिले शराब घर पहुंच कर मिल रही है। कोरोनाकाल में दवाई और खाने सरकारी मदद को लोग तरसते रहे लेकिन शराब की घर पहुंच सप्लाई जारी रही। ऐसे भूपेश के भरोसे पर छत्तीसगढ़ को नहीं छोड़ा जा सकता है। विकास के मुद्दे पर ताम्रध्वज साहू को घेरते हुए राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पाण्डेय ने कहा कि ताम्रध्वज साहू के विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास तो नहीं हुआ लेकिन उनके परिजनों, आसपास के लोगों और बिचौलियों का विकास जरूर हुआ है। सरोज पांडे ने खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि रेत माफिया और रेप का अवैध उत्खनन करने वाले लोग दुर्ग ग्रामीण विधायक से जुड़े हुए लोग हैं। महिलाओं के भरोसे को तोड़ते हुए रेडी टू ईट का ठेका शराब कंपनी चलाने वाले को दे दिया। स्व सहायता समूह चलाने वाली बहनों के कर्जा माफी पर भी धोखा दिया। भरोसे के नाम पर धोखा देने वाली ऐसी कांग्रेस सरकार को दुर्ग ग्रामीण की जनता आने वाले समय में सबक सिखाए।

 

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि ताम्रध्वज साहू केवल कहने भर के गृह मंत्री है वास्तव में छत्तीसगढ़ में कोई गृह मंत्री है ही नहीं। स्थानीय विधायक जब गृह मंत्री हो तो क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति चाक-चौबंद होनी चाहिए लेकिन ताम्रध्वज साहू की आंखों के सामने गांव गांव में बेतहाशा शराब बिक्री चल रही है, जिसके कारण परिवार टूट रहे हैं, माताएं बहने त्रस्त हैं। गांव गांव में अवैध शराब के अड्डे कांग्रेस सरकार ने बनाए हैं। जुआ सट्टा पर कोई नियंत्रण नहीं है असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं, गांव की शांति दिन प्रतिदिन खत्म होती जा रही है, आज ग्रामीण अंचलों में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह होती जा रही है। गृहमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद लगातार बढ़ते अपराध यहां की जनता को आतंकित कर रहे हैं, असामाजिक एवं गुंडा तत्वों ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न है, पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के बजाय वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहती है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई और अंजोरा क्षेत्र के सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि मालिकों और पट्टाधारकों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया। मुआवजा देने में घालमेल किया जा रहा है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नगरीय निकाय क्षेत्रों में जल जीवन मिशन का कार्य कई स्थानों पर पूर्ण हो चुका है परंतु जानबूझकर उद्घाटन रोक दिया गया है जिससे नगरीय निकाय क्षेत्रों के लोगों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को निष्क्रियता, भ्रष्टाचार और क्षेत्र व जनता की अनदेखी आने वाले समय में बहुत भारी पड़ेगी, ऐसे जनप्रतिनिधि को दुर्ग ग्रामीण की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

भिलाई जिला भाजपा सह प्रभारी चेमन देशमुख और पूर्वमंत्री रमशीला साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ताम्रध्वज साहू के संरक्षण में दुर्ग विधानसभा के सड़कों का हाल बेहाल है। पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसके कारण गुणवत्ताविहीन सड़कें और भवन बन रहे है, जनता की धनराशि में जमकर लूट मचाई जा रही है, कमीशनखोरी धड़ल्ले से जारी है।

 

पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, प्रीतपाल बेलचंदन ललित चंद्राकर ने कहा कि गरीबों को पट्टा देने का वादा किया गया था लेकिन पट्टा वितरण बंद है। मंत्री ताम्रध्वज साहू ताकतवर मंत्री होने के बावजूद क्षेत्र के विकास के लिए छलावा साबित हुए हैं।

 

कार्यक्रम को भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, माया बेलचंदन, गौरीशंकर श्रीवास ने भी संबोधित किया। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू ने किया। मंचासीन अतिथियों में जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, योगेंद्र सिंह, प्रेमलाल साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, केएस चौहान, जिला मंत्री रोहित साहू आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष फत्ते वर्मा, शैलेंद्र शेंडे, डॉ सुनील साहू नीलेश अग्रवाल मनोज सोनी, निरुपमा चंद्राकर वीरेंद्र साहू चंद्रप्रकाश मांडले महेश वर्मा, स्वीटी कौशिक मंडल महामंत्री मंडल महामंत्री पुरान देशमुख, शिव निषाद, सोनू राजपूत, पुकेश चंद्राकर, राजू जंघेल, दशरथ साहू, मुकेश बेलचंदन, लिकेश्वर बघेल, विधानसभा मीडिया प्रभारी प्रवीण यदु, सोशल मीडिया प्रभारी पूनमचंद सपहा, अजीत चंद्राकर, करण कनौजिया, सुरेश देशमुख, शोभना परहाड, संस्कृति वर्मा रुकमणी साहू, सविता धवस, धर्मेंद्र भगत, विधि यादव, माया यादव रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button