जगदलपुर – जगदलपुर बस्तर के नक्सल प्रभावित कोलेंग और मोड़ागढ़ इलाके के 18 आदिवासी को हैदराबाद और कर्नाटक में बंधक बना दिए गए हैं | वे तीन महीने पहले काम के सिलसिले से एक एजेंट के जरिए वहां गए थे, बताया जा रहा है कि कर्नाटक में करीब 13 लोग हैदराबाद में पांच लोग बंधक बनाए गए हैं तथा बंधक बनाने के बाद ना उन लोगों को पैसा दिया जा रहा है ना ही उन्हें यहां से जाने दिया जा रहा है |
यह लोग वहां पूरे तरीके से बंधक बना चुके हैं हैदराबाद के मजदूरों की स्थिति तो और भी खराब है यहां उन्हें मारपीट भी करते हैं और मोबाइल छीन लेने की बात भी करते हैं तथा इस बंधक से परेशान लोग अब वापसी के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं |