खास खबर

फीचर आर्टिकल – LPU Sets Placement Record:साल 2021,2022 में एलपीयू के 383 छात्रों का 10-64 लाख के पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट, 9585 छात्रों को 10 लाख के पैकेज की मिली नौकरी

एलपीयू हमेशा से ही अपने बेहतरीन प्लेसमेंट्स के लिए ही जाना जाता हैं और इस साल एलपीयू ने एक और प्लेसमेंट बेंचमार्क बनाया है। एलपीयू के कई सारे छात्रों का ड्रीम और सुपर ड्रीम जॉब्स में प्लेसमेंट्स हुआ है। साल 2021,2022 में ना सिर्फ सबसे ज्यादा छात्रों को टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट्स मिला है, बल्कि एलपीयू के 383 छात्रों को 10-64 लाख रुपये प्रति वर्ष का भी प्लेसमेंट मिला है।

गूगल जैसी बड़ी कंपनी ने एलपीयू से बीटेक के कंप्यूटर साइंस ट्रेड से पास आउट छात्र हरे कृष्णा को 64 लाख रुपये का जबकि एलपीयू के ही 2022 बैच के छात्र अर्जुन को AI/ML डोमेन में 62.72 लाख रुपये के पैकेज का जॉब मिली है। ये दोनों बेंगलुरु ऑफिस में जॉब करेंगे। इसी तरह से अमेजन ने यहां के छात्रों को 46.4 लाख के पैकेज पर जबकि पालो आल्टो जैसी बड़ी कंपनियों ने यहां के छात्रों की 49.4 लाख के पैकेज पर जॉब दिया है। इन आंकड़ों को देखते हुए एलपीयू का average प्लेसमेंट देश में सबसे अधिक में से एक होगा।

एलपीयू के छात्रों द्वारा इतने बेहतरीन पैकेज प्राप्त करने के बारे में बताते हुए एलपीयू के चांसलर डॉ अशोक कुमार मित्तल ने कहा, ”एलपीयू अपने यहां के छात्रों के प्लेसमेंट्स के लिए बेस्ट कंपनियों को आकर्षित करती है, क्योंकि कंपनियां भी जानती है कि एलपीयू अपने छात्रों को Industry based एजुकेशन (उद्योग समर्थित शिक्षा) प्रोवाइड करता है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button