रायपुर- प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस साल के बोर्ड एग्जाम के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा मंडल की तरफ से आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की गई। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट 80.74 प्रतिशत रहा तो वहीं, 10वीं का रिजल्ट 75.64 प्रतिशत रहा। वहीं, इस बार भी बेटियां सबसे ज्यादा आगे रही हैं।
बता दें 10वीं बोर्ड में इस बार 59 बच्चों ने टॉप-10 में जगह बनाई है, जिसमें 42 लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि 10वीं में जशपुर की रहने वाली छात्रा ने टॉप किया है। हाई स्कूल की परीक्षा में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया है। वहीं गरियाबंद की होनिषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं जशपुर के ही श्रेयांश कुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।10वीं में जशपुर की रहने वाली छात्रा ने टॉप किया है। हाई स्कूल की परीक्षा में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया है। वहीं गरियाबंद की होनिषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं जशपुर के ही श्रेयांश कुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।