छत्तीसगढ़

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद गांधी परिवार से मिले दीपक बैज

  • गांधी परिवार से मिले PCC चीफ दीपक बैज
  • दीपक बैज ने आज महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की मुलाकात
  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने दीपक बैज को दी बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर- छत्तीसगढ़ के नए पीसीसी चीफ दीपक बैज आज दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। बता दें, सांसद दीपक बैज ने आज शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से दिल्ली स्थित निवास में मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रियंका गांधी ने दीपक बैज को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए, नवीन जिम्मेदारी के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। वहीं, दीपक बैज ने इस दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से भी सौजन्य मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

बता दें कि, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करने गए, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कल यानी 15 जुलाई को वापस छत्तीसगढ़ लौट जाएंगे। नए PCC चीफ दीपक बैज दोपहर 1.55 पर रायपुर पहुंचेंगे। दीपक बैज कल दोपहर 3 बजे राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे । कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, निर्वतमान प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

 

PCC चीफ दीपक बैज ने ट्वीट करके कही यह बात:

 

PCC चीफ दीपक बैज ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मुझे छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने के पश्चात आज CPP चेयरपर्सन मान.श्रीमती सोनिया गांधी जी व मान. श्री राहुल गांधी जी से सौजन्य मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी में फेरबदल देखने मिला। एक तरफ जहां मोहन मरकाम को हटाकर दीपक बैज को PCC चीफ बनाया गया, वहीं मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। आज मोहन मरकाम के शपथ ग्रहण के बाद सीएम हाउस में मंत्रियों की एक बैठक रखी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बैठक ली है, जिसमें मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, गुरु रूद्रकुमार, शिव डहरिया और कवासी लखमा मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि, विभागों के फेरबदल को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शुक्रवार को उनके निवास में नवनियुक्त मंत्री मोहन मरकाम ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मरकाम को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

 

 

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!