नवरात्रि के शुभ अवसर पर मातृशक्ति महिला समिति द्वारा जगराता का कार्यक्रम आयोजन…..
29 सितंबर कोमातृशक्ति महिला समिति द्वारा जगराता शाज सज्जा का भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है दुर्ग शहर में पहली बार एस आयोजन होने जा रहा है जहाँ महावीर खेल मैदान बोरसी में महिलाओं द्वारा एक बड़ी पहल की गई है और दुर्ग शहर में मातृशक्ति महिला समिति के द्वारा विशाल जगराते का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ।
माता के जगराते की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ की बिटिया प्रसिद्ध आरू साहू के द्वारा दी जायेगी जिसमें सभी भक्तजन झूम उठेंगे। साथ ही आरू साहू के साथ जुगलबंदी करने आ रहे हैं। गुजरात के सुप्रसिद्ध तबला वादक उमेश परमार जिनकी तबला की धुन से सारा दुर्ग शहर झूम उठेगा।
मातृशक्ति महिला समिति द्वारा यह आयोजन पहली बार इतने विशाल रूप में किया जा रहा है, इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर भावना दिवाकर है, एवं सहयोगी मातृशक्ति महिला समिति के सभी सदस्य, है मातृशक्ति महिला समिति की महिलाओ ने शहर वासियों से अपील की है कि सभी भक्तजनों इस जगराता का लुफ्त अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर उठाए और इस कार्यक्रम को सफल बनाये, साथ ही माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें। कार्यक्रम स्थल महावीर खेल मैदान बोरसी 29 सितंबर। रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है।