नगर पालिक निगम रिसाली में छ.ग. शासन कि राजीव युवा मितान क्लब योजना में हो रहे भ्रष्ट्राचार के सम्बंध में बीजेपी पार्षदों कलेक्टर को शौंपा ज्ञापन ।
नगर पालिक निगम रिसाली के भाजपा पार्षदों ने छ.ग. शासन कि राजीव युवा मितान क्लब योजना में शासन के मापदंडों की धज्जियां उडाई जाने और नियम विरूष समितियों का गठन किये जाने के विरोध में आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
वार्ड 23 पार्षद धर्मेंद्र भगत ने बताया की इस योजना कि जानकारी मांगे जाने पर भी निगम के अधिकारीयों द्वारा भाजपा पार्षदो को नहीं दिया गया।
आनलाइन के माध्यम से जानकारी ले कर वार्ड की समीति बना कर भाजपा पार्षदों ने निगम में जमा करना चाहा तो मना कर दिया गया उसके उपरान्त शिकायत करने पर जमा लिया गया।
व्यक्तिगत रूप से आयुक्त महोदय द्वारा लगातार भाजपा पार्षदों से दुर्व्यवहार किया जाता है। जिसमें प्रमुख रूप से किसी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को लाभ पहुंचाने कि मंशा से उनकी समितियों को ही चयनीत किया गया है।
आगे बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा की कीसी अन्य वार्ड के व्यक्ति को दुसरे वार्ड में लिया गया है वार्ड 23 व 37 में।
उम्र की सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष थी परन्तु वार्ड 37 व 13 में 40 उम्र से ऊपर के व्यक्ति को पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
दो वार्डो में एक ही व्यक्ति को सचिव बनाया गया है वार्ड 23 व 24 में।अभी आदेश कि छायाप्रति दी गई है जिसमें सिर्फ अध्यक्ष, सचिव, व कोषाध्यक्ष का नाम दिया गया है जिसमें ही कई प्रकार कि खामिया देखने को मिल रही है। पूर्ण समिति में भी इस तरह कि खामियां होने कि सम्भवना है ।
अतः हम कलेक्टर साहब से निवेदन करते है कि नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा छ. म शासन कि राजीव युवा मितान क्लब योजना के लिए जिन समितियों का गठन कर आदेश जारी किया गया है उसे निरस्त कर पुनः समिति का गठन किया जाए.