दुर्ग – देशी मदिरा दुकान में दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई, जी हां पूरा मामला आपको विस्तार से बताते है– पुलगांव शराब भट्ठी में दो युवकों के बीच शराब खरीदने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने एक युवक पर चाकू से वार कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शराब खरीदने को लेकर एवं उसके बाद आरोपी द्वारा मृतक से पैसा छीनने की बात पर दोनों युवकों में विवाद हुआ था। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेंगी। पुलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे पुलगांव शराब भट्ठी में दो युवक अलग-अलग गए थे। जहां दोनों की शराब खरीदने को बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच प्रमोद साहू (45 वर्ष) पर आरोपी युवक सन्नी निर्मलकर उर्फ सनी रजक ने चाकू से हमला कर दिया।
आरोपी ने चाकू से सीधे उसके गले वार कर दिया। जिससे प्रमोद जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। शराब भट्ठी के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौक पर पुलिस की टीम पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को ट्रेस करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी मृतक से जबरन पैसे की कर रहा था छीना झपटी
मृतक प्रमोद साहू के भांजे प्रार्थी नोहर साहू ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है। 8 मई की रात 7:30 बजे उसके मामा प्रमोद साहू ने फोन करके अपने घर पलंग बनाने की बात कह कर बुलाया था वह अपने मां के घर अपने हेल्पर संतोष यादव के साथ गया हुआ था। पलंग का प्लाई ठीक करने के बाद प्रमोद साहू ने नोहर साहू एवं संतोष यादव से कहा कि चलो पार्टी करते हैं, यह कहकर उसने सभी को पोटिया शराब भट्टी लेकर आया।
प्रार्थी नोहर साहू की मोटरसाइकिल पर हेल्पर संतोष यादव बैठा एवं पड़ोसी सुखनंदन के मोटरसाइकिल में उसका मामा प्रमोद साहू बैठा। प्रमोद साहू ने पोटिया भट्टी के पास में सभी को बाहर खड़े किया एवं स्वयं शराब खरीदने के लिए अंदर गया। थोड़ी देर बाद मामा प्रमोद मार दिया- मार दिया कह कर चिल्लाते हुए खून से लथपथ बाहर आया। इस पर प्रार्थी एवं उसके साथ में खड़े लोगों ने उसे संभाला। तब गंभीर रूप से घायल प्रमोद साहू ने इन लोगों को बताया कि सन्नी धोबी उससे जबरन पैसा मांगते हुए छीना झपटी कर रहा था। जब उसने मना किया तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।