दुर्ग मे बदहाल सड़कें, सड़कों में गड्ढे और आज उसी गड्ढे में गिरी मां-बेटी, मासूम को ट्रक ने रौंदा,ऑन द स्पॉट मौत… क्या अब भी बदलेंगे हालात या ऐसे ही घटने का करें और इंतजार.
हमेशा की तरह अपने काम से एक्टिवा में मां-बेटी जा रही थी।उन्हें पता नहीं था कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं। बुधवार शाम को भी बेटी के साथ मां निकली थी। काम निपटाकर जा रही थी। उन्हें क्या पता हमारे जिम्मेदारों ने अपना काम ठीक से नहीं किया है, बारिश में सड़क पर गड्ढों को भरने का काम होता है…वो तक हमारे जिम्मेदारों ने नहीं किया। उस गड्ढे पर पानी भर गया था। जिसे शायद एक मां नहीं देख पाई और एक्टिवा उसी गड्ढे के ऊपर से गुजर गई। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
गड्ढे में एक्टिवा अनियंत्रित हो गई, मां और बेटी दोनों नीचे गिर गया मगर पीछे से आ रही ट्रक ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया और ऑन द स्पॉट मासूम की जान चली गई. अब सवाल यह है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है गड्ढा, माँ, बारिश या ट्रक चालक.
क्यूंकि निगम या पीडब्ल्यूडी के वो अफसर जिन्होंने अपना काम ठीक से किया होता,अगर गड्ढे भरे होते तो शायद एक्टिवा अनकंट्रोल नहीं होती। अनकंट्रोल नहीं होती तो शायद ये हादसा भी नहीं होता। हादसा नहीं होता तो बच्ची की जान नहीं जाती।
सवाल बहुत सारे हैं, लेकिन जवाब शायद किसी के पास नहीं होगा।पिछले दिनों रस्तोगी कॉलेज में डायरिया की शिकायत सामने आई।जांच रिपोर्ट में यह प्रूफ भी हुआ कि गंदे पानी की सप्लाई की वजह से छात्र-छात्राओं की तबीयत खराब हुई । एक बच्ची की जान चली गई। फिर कॉलेज मैनेजमेंट पर एफ आई आर हुई, लेकिन क्या इस मामले में निगम या पीडब्ल्यूडी के अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए? जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं किया.
[ जानिए कहां के लिए निकली थी मां बेटी,]ऋषभ कॉलोनी दुर्ग निवासी कुमारी मान्या 14 वर्ष अपनी एक्टिवा (सीजी 07-1725) में सवार होकर अपनी मां के साथ पोटिया चौक से महाराजा चौक की ओ जा रही थी।
तभी गड्ढे में एक्टिवा उछल गई और नीचे गिर गए।
इस दौरान ट्रक (सीजी 07 बीसी 8829) ने एक्टिवा सवार को पीछे से ठोकर मार दिया। घटना में मान्या की मौत हो गई वहीं उसकी मां को भी चोटें आई हैं. खबर लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर, ट्रक को जप्त किया. साथ ही मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग मरचूरी भेज दिया.
आपको बताते चलें दुर्ग में ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के चलते आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं, आए दिन दुर्घटना हो रही है, दोपहिया चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं, इसमें ना सिर्फ लोग बाग बल्कि पशुओं भी हादसे की चपेट में आ रहे हैं.