दुर्ग-भिलाई में बही आस्था की गंगा, गणेश विसर्जन महोत्सव में देर रात तक झूमे श्रृद्धालु……..
आस्था की बही गंगा में कहीं छत्तीसगढ की संस्कृति नजर आई तो कहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा था । इस बीच किसी गणेश जी ने बैलगाडी में पहुॅचकर अपने भक्तों को दर्षन दिए तो कोई गणेश राजा की तरह आस्था के मंच पर पधारे ।
रंगबिरंगी आतिशबाजी, ढोल, नगाड़ा के बीच यह मनमोहक नजारा था सिविक सेंटर तिराहे का जहां प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी “आस्था-रथ सांस्कृतिक मंच” द्वारा ‘श्री गणेष विसर्जन महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके छत्तीसगढ के अलावा कई प्रदेशों की संस्कृति भी यहां नजर आई ।आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के सातवें वर्श के आयोजन में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, स्मृति नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे, सहित कई सम्माननीय जन षामिल हुए । कार्यक्रम में बतौर अतिथी पहुॅचे सांसद विजय बघेल ने आस्था रथ सांस्कृतिक मंच को धर्म और संस्कृतिक से लोगों से जोडने किए जा रहे कार्यों की भरपूर सराहना की ।
उन्होने कहा कि भिलाई में सभी धर्मो के लोग निवास करते है और सभी धर्मो का सम्मान किया जाता है यह भिलाई की पहचान है । उन्होने कहा कि वे प्रथम वर्ष से ही वे आयोजन में सम्मलित हो रहे है और हर हर वर्ष आयोजन बढता जा रहा है इसके लिए उन्होने मंच के अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर और अनूभूति भाकरे ठाकुर सहित तमाम सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इसी तरह आयोजन में विशेष अतिथी के रूप में सम्मलित हुए विधायक देवेन्द्र यादव, भिलाई महापौर नीरज पाल, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, यंगिस्तान के प्रमुख मनीष पाण्डेय, स्मृति नगर सोसायटी के अध्यक्ष राजीव चौबे, समाजसेवी इंद्रजीत सिंग, छोटू, अरविंदर सिंग खुराना, सहित आयोजन में शामिल हुए अन्य अतिथीयों ने भी आयोजक आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के प्रयासों की सराहना की ।