दुर्ग जिला सहकारी बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के दिग्गज नेता प्रितपाल बेलचंदन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है पूरा मामला

भिलाई। भाजपा नेता और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि, घोटाले के आरोप में बेलचंदन के खिलाफ एफआईआर हुई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। 2014 से 2020 के बीच का यह मामला है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रहे हैं और 2008 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं बेलचंदन। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में मामला पंजीबद्ध था।
क्या है पूरा मामला, पढ़िए खबर…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में 14.89 करोड़ रुपए से ज्यादा के गबन का मामला सामने आया था। इसे लेकर दो साल पहले बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) पंकज सोढी ने दुर्ग कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी। बैंक के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व BJP नेता प्रीतपाल बेलचंदन सहित संचालक मंडल पर बिना अनुमति अनुदान राशि और एकमुश्त समझौता योजना में छूट देने का आरोप था।