पुलगांव हादसा

तीन दिन बाद शिवनाथ नदी मे डूबे स्विफ्ट कार को मछुआरों ने खोज निकाला l एक शव बरामद , मृतक रायपुर निवासी के रुप में शिनाख्त l टिकरापारा थाना मे गुमशुदगी की कराई थी रिपोर्ट. क्रेन के जरिए कार को नदी से निकाला गया ।

दुर्ग। दुर्ग में पुलगांव के पुराने पुल से उफनती शिवनाथ नदी में गिरी कार तीसरे दिन नदी के अंदर मिली। रेस्क्यू टीम महाजाल डालकर कार तक पहुंची थी। अब उसे क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया है। अब तक एक शव को कार के अंदर से बरामद किया गया है। जो की रायपुर का रहने वाला है। गाड़ी भी रायपुर की ही बताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

[ महाजाल डालने पर कार मिली ]

 

 

रविवार को घटना के समय यहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया था कि एक कार को उसने नदी में गिरते देखा था। उसमें 4-5 लोग भी सवार थे। रविवार के बाद से ही सभी की तलाश की जा रही थी। पिछले 3 दिनों से कार को तलाशा जा रहा था। मगर कुछ पता नहीं चल पा रहा था। अब बुधवार को दोपहर को कार मिली है। जिस शख्स का शव मिला है, उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। मरने वाले युवक का नाम निशांत भंसाली(32) है, निशांत रायपुर के पचपेड़ी नाका इलाके का रहने वाला है। शुरुआत जांच में पता चला है कि निशांत मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना के समय शख्स के बताए अनुसार और भी लोगों की तलाश जारी है।

[ कार से अभी एक शख्स का ही शव बरामद किया ]

 

इससे पहले कार में कितने लोग सवार थे? कार नदी में गिरते हुए किसी ने देखा? कार कौन सी थी? बैरिकेड्स खोलकर क्या कार नदी में खुदकुशी करने के उद्देश्य से गिराई गई? इन सभी सवालों का जवाब कोई भी नहीं दे पा रहा था। घटना को हुए 72 घंटे बीत गए थे। रायपुर से NDRF की टीम को बुलाया गया था। NDRF और SDRF की टीम मिलकर तीसरे दिन भी अपनी तलाश जारी रखे हुए थे।

 

एसडीआरएफ के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जिस व्यक्ति ने कार को नदी में बहते देखा था उसके दावे के आधार पर वह लोग नदी में तलाश कर रहे थे। वहीं एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि उन्होंने खुद नदी और घटना स्थल का मुआयना किया है।

[ घटना स्थल पहुंचे एसपी दुर्ग व अन्य पुलिस अधिकारी ]

 

इस मामले में दुर्ग पुलिस बड़े नेशनल क्राइम के एंगल से भी जांच कर रही है। दुर्ग एसपी डॉ. पल्लव का कहना है कि यह भी हो सकता है कि गाड़ी में कई बड़ा क्राइम किया गया हो। गाड़ी में किसी घोटाले या अपराध से जुड़े सबूत या दस्तावेज हों, जिन्हें मिटाने के लिए गाड़ी को गिराया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

The Samachaar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button