रायपुर । कल यानी 7 मार्च को अपने खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर का इंतज़ार कर रही प्रदेश की महिलाओं को एक बार फिर से निराश होना पड़ेगा। महिला बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया हैं कि कल यानी 7 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि खातों में ट्रांसफर नहीं की जाएगी। बताया गया हैं कि इसके लिए नई तारीख फिर से तय की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करने वाले थे। बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम रद्द होने के कारण 7 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर का कार्यक्रम भी अचानक कैंसिल कर दिया गया है। वहीं सूत्रों का दावा है कि 10 मार्च को यह राशि माताओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। बहरहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।