छत्तीसगढ़ में बेरोजगारो के लिए नौकरी की बारिश, दसवीं से लेकर बीए तक वालो के लिए हजारों नौकरिया, 27 जून को यहाँ पहुंचे !
बिलासपुर –
बिलासपुर में 27 जून को लखीराम स्मृति ऑडिटोरियम में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. मेगा प्लेसमेंट कैंप को लेकर जिला स्तर पर लगातार तैयारियां लगभग पूरी हो गई है , मेगा प्लेसमेंट कैंप में कुल 27 कंपनियां आने वाली हैं. 27 कंपनियों के जरिए 6000 से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी देने की तैयारी है.
27 कंपनियों में 6 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को मेगा प्लेसमेंट कैंप के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. प्रशासन की कोशिश है कि प्लेसमेंट कैंप में आने वाले बेरोजगार युवकों को उनकी डिग्री और एक्सपीरिएंस के आधार पर काम मिल जाए. खुद सीएम विष्णु देव साय ने बीते दिनों जिला स्तर पर प्लेसमेंट कैंप के आयोजन की बात कही थी. सीएम के दिशा निर्देश के बाद बिलासपुर जिला प्रशासन ने निजी कंपनियों से बातचीत शुरु की.
आवेदकों के लिए जरुरी दिशा निर्देश-
जिन युवाओं को नौकरी की दरकार है उनको इस मेगा प्लेसमेंट कैंप में 26 जून तक रिपोर्ट करनी है. 26 जून तक सभी आवेदक यहां अपनी डिटेल रिपोर्ट के साथ बायो डेटा भी सबमिट कर दें. 27 जून को मेगा प्लेसमेंट कैंप की शुरुआत सुबह दस बजे से शुरु हो जाएगी जो शाम चार बजे तक चलेगी. बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओं से अपील की है कि वो तय समय पर प्लेसमेंट कैंप में आकर इस मौके का लाभ उठाएं.