रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी एक अहम मुद्दा है। कांग्रेस ने 2018 में अपने चुनावी घोषणापत्र में ये वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश में शराबबंदी की जाएगी। कांग्रेस की सरकार को बने 4 साल पूरे होने को हैं लेकिन अभी तक सरकार ने शराबबंदी की घोषणा नहीं की है। जिसे लेकर विपक्षी भाजपा लगातार सरकार को घेरते रहती है।
इसी बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा ने शराबबंदी को लेकर अहम बयान दिया है और भाजपा पर निशाना भी साधा है। शर्मा ने अपने बयान में कहा कि शराबबंदी जनता का नहीं BJP का मुद्दा है और यदि यह जनता का मुद्दा है तो सर्वे करा सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि शराबबंदी बीजेपी शासित राज्यों क्यों नहीं की जा रही है? बता दें कि सत्यनारायण शर्मा शराबबंदी समिति के अध्यक्ष भी हैं।