गंजपारा में हाथ लगने से टूटी शराब की बोतल, दो ने मिलकर खूब पीटा…..
दुर्ग के गंजपारा में शराब की बोतल ले पार्टी करने जा रहे मोहन नागरे और उसके साथी का सारा प्लान चौपट हो गया क्योंकि बांधा तालाब गंजपारा वार्ड नंबर 35 निवासी राजेश सिन्हा (34 वर्ष) का कल रात भूलवश हाथ लगने से शराब की बोतल गिर कर टूट गई।
राजेश पेशे से चाय वाला है। बोतल टूटने पर मोहन और उसका साथी राजेश पर आगबबूला हो गए और मौके पर ही उसका काॅलर पकड़ मारने लगे। यह घटना रात करीब 8 बजे हुई। जमकर मारपीट होता देख नाका चौक गंजपारा में भीड़ लग गई।
लोगों ने बीचबचाव कर बुरी तरह पीट रहे चाय वाले को दोनों आरोपियों के चंगुल से बचाया और पुलिस को खबर की। मारपीट से राजेश के चेहरे में गंभीर चोट आई है। उसे जान से मारने की धमकी देते आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग खडे़ हुए।
राजेश की रिपोर्ट पर कोतवाली दुर्ग में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।