एक्सीडेंटखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष
खेत से घर लौट रहे दोपहिया चालक को टक्कर मारी मेटाडोर ने , मौके पर हुई मौत! पढ़े आगे की पूरी ख़बर
भिलाई – दोपहिया चालक खेत से कम कर घर लौट रहे थे तभी सामने से एक मेटाडोर कि गाड़ी ने आकर टक्कर मार दी दोपहिया मे सवार व्यक्ति घायल हुआ। घायल अवस्था मे व्यक्ति हो अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घाोषित कर दिया।
इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में जुटी। जांच मे पता चला कि यह घटना रविवार सुबह कि है , यह अहिवारा के निवासी पवन साहू ( 50 वर्ष ) रोज़ कि तरह खेत मे कम करने जाते था। रविवार कि सुबह यह खेत से कम कर घर लौट रहा था , तभी अहिवारा बाई पास कुम्हारी कि तरफ तेज रफ्तार मेटाडोर ने उस दोपहिये वाले को टक्कर देदी।
इस हादसे मे दोपहिया गाड़ी उस मेटाडोर मे फंस कर 30 मीटर घसीटती हुई ले गई जिससे मौके पर हि दोपयिये चालक कि मौत हो गई। प्रकरण मे जुर्म दर्ज कर आरोपी कि तलाश कि जा रही है।