कोरबा- छत्तीसगढ़ के पूर्व निर्वाचन आयुक्त डॉ सुशील त्रिवेदी ने बताया कि, लोकसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा पैसा व्यय करता है, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और प्रत्याशी की सदस्यता रद्द हो सकती है, उस पर 3 से 6 साल तक चुनाव का बैन लग सकता है। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के चुनावी खर्च में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमत कथा में खर्चे हुए पैसे की भी जोड़ा जा रहा है, ऐसे में अगर उनका खर्चा निर्धारित राशि से ज्यादा होता है तो उनकी भी सदस्यता छीनी जा सकती है। इसके लिए सरोज पांडे को नोटिस भी जारी किया गया है, रिटर्निंग ऑफिसर का कहना है कि कार्यक्रम की अनुमानित लागत 35 से 50 लाख के बीच हो सकती है लेकिन फिलहाल अभी व्यय समिति द्वारा कार्यक्रम में हुए खर्च का कैलकुलेशन कर रही है।
चुनाव से ठीक पहले कथा का किया गया था आयोजन
चुनाव से पहले कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 26 अप्रैल को हनुमत कथा का आयोजन किया गया था। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से सार्वजनिक रूप से आयोजकों के तौर पर बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का नाम लिया था। प्रत्याशी सरोज पांडेय ने यह कार्यक्रम कराने से किया था इनकार लेकिन अब उनको नोटिस जारी हो चुका है तो उन्होंने
नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम उन्होंने नहीं कराया था। हालांकि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान के आधार पर निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी के चुनावी खर्च में कार्यक्रम का खर्च जोड़ने का फैसला दिया है।