दुर्ग कसारीडीह निवासी व इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में सिल्वर मैडल जीतने वाली 21वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन आकर्षी कश्यप का बुधवार को दोपहर आगमन हुआ । इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने विभिन्न खेल संगठनों के अलावा धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा.सिल्वर मेडल विजेता आकर्षि कश्यप का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने उनका स्वागत किया.
राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप आज दुर्ग पहुंचेंगी. आकर्षी बैडमिंटन में भारत में नंबर एक और दुनिया में 57वें स्थान पर हैं. भिलाई की 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है.
भिलाई की 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित हुए कामनवेल्थ गेम्स-2022 में भारतीय दल का हिस्सा रहीं। भारतीय दल को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। आकर्षी ने अपने दोनों मुकाबले शानदार प्रदर्शन कर जीत लिए थे। आकर्षी ने बताया कि सभी को गोल्ड की उम्मीद थी। लेकिन सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, आकर्षी ने चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने मैच से लेकर टीम गेम में बहुत कुछ सीखा है।
आगामी आने वाले समय में देश के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अपनी इस स्थिति को पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। जिसके पीछे उनके माता-पिता का योगदान है। आकर्षी कश्यप ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। परिश्रम से ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। आकर्षी, बैडमिंटन में इंडिया रैंकिंग नंबर वन और वर्ल्ड में 57वीं रैंक पर हैं।