छत्तीसगढ़बजट

केवल चुनाव को देखकर बनाया गया है, किसी को सहूलियत नहीं, केंद्रीय बजट को लेकर सीएम बघेल ने कसा तंज।

रायपुर। केंद्रीय बजट 2023 को लेकर सियासत तेज होती नजर आ रही है, बड़े बड़े दिग्गज बजट को लेकर अपनी राय दे रहे है, कोई इसे जनता के लिए लाभकारी तो कोई निराशाजनक बता रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट को पूरी तरह से निर्मम बताया है। उन्होंने केंद्रीय बजट से छत्तीसगढ़ को निराशा हाथ लगने की बात कहते हुए कहा कि इससे किसान, आदिवासी, किसी भी वर्ग को कुछ नहीं मिला है। न इसमें युवाओं को सुविधा है, न किसानों के आय दुगना करने की बात है, न महिलाओं के लिए कुछ हैं, न ट्राइब के लिए हैं। न ही अनुसूचित जाति के लिए है, यह बजट देखा जाये तो केवल चुनाव को देखकर बनाया गया है। इसमें किसी को सहूलियत नहीं दी गई है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>केंद्र सरकार बहुत ही निर्मम बजट लेकर आयी है।<br>क्या अब रेलवे को निजी हाथों में बेचने की तैयारी चल रही है? <a href=”https://twitter.com/hashtag/Budget2023?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Budget2023</a> <a href=”https://t.co/qXanfKERCR”>pic.twitter.com/qXanfKERCR</a></p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1620749266007506947?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 1, 2023</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button