कुम्हारी हत्याकांड और खराब कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर बिफरे दुर्ग बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ,दी चेतावनी…. जानें पूरी खबर
दुर्ग कुम्हारी के समीप ग्राम कपसदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या पर भाजपा दुर्ग जिला बीजेपी अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कानून व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना. जितेन वर्मा ने कुम्हारी और अहिवारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल का दौरा करके आसपास के लोगों से मुलाकात की और घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह घटना दुर्ग की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है व राज्य सरकार से मृत परिवार के प्रत्येक सदस्य के एवज में 50-50 लाख रुपये देने की मांग की है।
जितेंद्र वर्मा ने कहा दुर्ग में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का जिला होने के बावजूद ना तो अपराधों पर अंकुश है न ही असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस और कानून का कोई भय रह गया है। गणेश विसर्जन के दौरान गंजपारा निवासी एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, विगत 20 दिन पहले भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज में दो गुटों में खूनी संघर्ष के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दुर्ग में बालिका के साथ अशोभनीय कृत्य किया गया। आए दिन लूटमाट, चोरी अपहरण, एवं बलात्कार की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को संभालने में असफल रहा है।
जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जिला भाजपा ने पूर्व में ही पुलिस प्रशासन को 2 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है, अगर 2 अक्टूबर तक कानून व्यवस्था की स्थिति संभालते हुए अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर लगाम नहीं लगाई तो 2 अक्टूबर के बाद भाजपा द्वारा गृह मंत्री के घर का घेराव, धरना प्रदर्शन और पुलिस प्रशासन को आईना दिखाने जैसे आंदोलन करके जनता के बीच शासन और पुलिस प्रशासन की नाकामियों को उजागर किया जाएगा।