छत्तीसगढ़ – इस वक्त की बड़ी खबर यहां निकलकर आ रही है कि जानकारी के अनुसार महादेव साट्टा एप्प द्वारा अन्य ऑनलाइन सट्टा के द्वारा काली कमाई से सौरभ ने दुबई मैं सोने की भव्य शोरूम खोली तथा वहां का सारा काम उनके पिता संभालते थे |
EOW को यह जानकारी मिली है कि सौरभ ने भिलाई दुर्ग और बस्तर संभाग में सोने के बड़े-बड़े व्यापारियों को अपने काम में शामिल किया, तथा इसके बाद अपनी सारी काली कमाई की रकम को एक नंबर करने के लिए सराफा व्यापारियों के जरिए इधर-उधर किया हालांकि इसकी पूरी जानकारी जांच करने के बाद सामने आएगी