Assembly Electionsछत्तीसगढ़धमतरी

कांग्रेस की सरकार केंद्र में आई तो,सरकार महंगाई, बेरोजगारी पर युवाओं के लिए काम करेगी – ताम्रध्वज साहू

केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो महंगाई, बेरोजगारी पर युवाओं के लिए काम करेगी - ताम्रध्वज साहू 

 

–  महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत  धमतरी विधानसभा का डोर टू डोर किया जनसम्पर्क 
धमतरी। महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत  धमतरी विधानसभा के ग्राम पुरी, गोपालपुरी, बोड़ा क, सेमरा डी, डाही, अंगारा, बिरेतरा, जुनवानी, डोमा, गुजरा, अमलीडीह, कुर्रा, रांवा-तरसीवां, पिपरछेड़ी दे, कुरमातराई,देमार, लोहरसिंग, खरतुली, पोटियाडीह,आमदी में संघन जनसंपर्क किया। ग्रामीण जनों जगह जगह  प्रत्याशी श्री साहू का  स्वागत किया। इस अवसर लोक सभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बीजेपी सरकार की सिर्फ बात ही बात और लोगों के साथ विश्वासघात किया है। लोगों को बीजेपी की करनी और कथनी में कितना अंतर है अब यह समझ में आ गया है। उन्होंने कहा कि लोगों में बीजेपी सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा है और लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ जो धोखा किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बना कर देना है और राहुल गाँधी का हाथ मजबूत करना है। उन्होंने आगे कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। अभी जितनी महंगाई है, उतनी कभी नहीं रही। बढ़ती महंगाई के लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है।आज पेट्रोल, गैस, दाल, तेल, सब्जी, आटा जैसी हर घर के लिए जरूरी चीजों के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं।
श्री साहू ने कहा राहुल गांधी ने देश की जनता के लिए पांच गारंटी जिसमें महालक्ष्मी गारंटी, मनरेगा मजदूरो को 400 रूपये दिया जायेगा, ईलाज निशुल्क,आधी आबादी का पूरा हक, शक्ति का सम्मान,  से आम जनता को होने वाले लाभ होगा को आम जन तक पहुंचाना है।

महालक्ष्मी गारंटी योजना एक ऐसी योजना है जिससे सभी गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
इस अवसर धमतरी विधायक ओमकार साहू, पूर्व विद्यायक हर्षद मेहता,पूर्व विधयाक गुरूमुख होरा,विपिन साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत निशु चंद्राकर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस घनश्याम साहू ब्रजेश जाकताप, डॉ ओमप्रकाश सेन, अलोक प्रधान, पंकज मधुकर, मनोज, गोविद साहू, डॉ दयाराम साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता गण व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button