
बलौदाबाजार – बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम नगपुरा में एक 27 वर्षीय अविवाहित युवक हिरेंद्र वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गांव के तालाब के किनारे पीपल के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने पीपल के पेड़ से युवक को लटका देखा। जिसके बाद तत्काल ग्रामीणों ने हिरेंद्र वर्मा के पिता नंदकुमार वर्मा को दी। सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
परिजनों ने बताया कि, हिरेंद्र वर्मा अविवाहित थे और गांव में ही कृषि कार्य और (रोपा) लगाने का ठेकेदार के रूप में काम करते थे। पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था और शराब पी रहा था। फ़िलहाल अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।