
दुर्ग। शिवनाथ नदी में रविवार को एक युवक ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस की तत्परता के बावजूद युवक को बचाया नहीं जा सका।
मृतक की पहचान आकाश ताम्रकार (32 वर्ष), निवासी शंकर नगर बुद्ध बिहार गली के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही आरक्षक हरीश राव और श्रीराम ने नदी में उतरकर युवक के शव को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पुलिस परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।