
छत्तीसगढ़ में डंठ बढ़ने लगी हैं.
पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
वहीं अब मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में डंठ बढ़ने लगी हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान लगाया है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ी डंठ, इन जिलों में चलेगी शीतलहर
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट हो रही है. अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. इन इलाकों में कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर ज़िले शामिल है. इन जिलों ने शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं राजधानी रायपुर में भी अब कड़ाके ठंड महसूस होनी लगी है.
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग बिना गरम कपड़ो के घर से नहीं निकल पा रहे हैं. इस समय राजधानी का औसत अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहता है.
लगातार तापमान में आ रही गिरावट
रविवार को आउटर इलाकों में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम है. बिलासपुर में पारा 13.6 डिग्री, दुर्ग में 14.2 डिग्री, राजनांदगांव में 13.8 डिग्री, अंबिकापुर में 11.8 डिग्री और जगदलपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


