छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में मतदान 13 नवंबर को

-कुल 270936 मतदाता मतदान करेंगे, पुरूष मतदाता 133713 एवं महिला मतदाता 137171 होंगे

-मतदान की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी

-नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी

-मतगणना 23 नवंंबर को होगी

रायपुर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव तारीखों के उपरांत छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने निर्वाचन आयोग भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 रायपुर नगर दक्षिण के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

51-रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा सीट अनारक्षित सीट है। विधानसभा क्षेत्र क्र.51 रायपुर नगर दक्षिण में निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु 1 रिटर्निंग अधिकारी एवं 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचित हैं । निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्र. 51 रायपुर नगर दक्षिण में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है, जिसका परिक्षेत्र विधानसभा तक सीमित रहेगा । विधानसभा क्षेत्र क्र.51 रायपुर नगर दक्षिण में उप निर्वाचन निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराया जावेगा। अधिसूचना का प्रकाशन 18 अक्टूबर 2024 को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नाम वापसी की तिथि 30अक्टूबर 2024 है। मतदान की तिथि 13 नवम्बर 2024 को निर्धारित की गई। जबकि मतगणना की तिथि 23 नवंबर 2024 को होगी। कानून व्यवस्था हेतु सुरक्षाबालों की 5 कंपनियां लगाई गयी हैं तथा इन्हें आवश्यकतानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ, स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेण्टर में तैनात किया जावेगा। आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में मतदाता द्वारा मतदान हेतु एपिक कार्ड अथवा निम्न में से कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। आधार कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,

बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोग्राफ युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया द्वारा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फ ोटोग्राफ युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयूएस/पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी को जारी किया गया फ ोटोग्राफ युक्त सर्विस आईडेन्टी कार्ड दिखाना जरूरी होगा।

निर्वाचक नामावली:-

विधानसभा क्षेत्र क्र. 51 रायपुर नगर दक्षिण में निर्वाचक नामावली हेतु अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2024 रहेगी 7 अर्थात वे समस्त नागरिक जो 1 अक्टूबर की तिथि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं एवं मतदाता सूची में अपना जुड़वाते हैं, वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

इस विधानसभा क्षेत्र में अद्यतन स्थिति में कुल मतदाताओं की संख्या 2,70,936 है जिनमें से 1,33,713 पुरुष मतदाता एवं 1,37,171 महिला मतदाता पंजीकृत हैं । तृतीय लिंग के कुल 52 मतदाता पंजीकृत हैं।

विधानसभा क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 59 है । विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का जेंडर रेटियो- 1026 है । चिन्हांकित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1188 है। कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5014 है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1711 है। 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं की संख्या 56 है । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के दौरान 51-रायपुर नगर दक्षिण में कुल मतदाताओं की संख्या 2,59,948 थी। इस प्रकार मतदाताओं की संख्या में 10,988 (4.22 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button