
दुर्ग – छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिला प्रशासन दुर्ग के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ थीम पर 01 से 21 सितम्बर 2025 तक विभिन्न प्रकार के आयुर्वेद जागरूकता संबंधी कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित किये जा रहे है जिसके अंतर्गत आज विभाग के समस्त आयुष संस्थाओं में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में हर दिन हर घर आयुर्वेद अपनाते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने सभी को प्रेरित किया गया। अनेकों संस्थाओं में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने आमजनो को संदेश दिया। इसी प्रकार 14 सितम्बर 2025 को शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अन्य संस्थाओं में मरीजों द्वारा लिए गये उपचार से उनको हो रहे लाभ के बारे में बताते हुए स्माइली सिम्बोल को दिखाकर व्यक्त किया गया। जागरूकता हेतु प्रतिदिन समस्त आयुष संस्थाओं मे पाम्पलेट वितरण किये जा रहे है। छत्तीसगढ रजत जयंती कार्यक्रम का सफल कियान्वयन हेतु जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रवंशी द्वारा विभाग के समस्त संस्थाओं की निरंतर मानिटरिंग की जा रही है तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों को सजगता पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने आदेशित किया गया हैं।