
दुर्ग – दुर्ग शहर में बौद्ध एवं आम्बेडकर अनुयायी सभी संगठनो द्वारा 14 अप्रैल 2025 को बौधीसत्व विश्वरत्न डॉ. बी.आर. आम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती बड़े हर्षोलास से हिन्दी भवन के सामने झाडूराम देवांगन गवर्नमेंट स्कूल के मैदान में सार्वजनिक जयंती समारोह समिति दुर्ग द्वारा आयोजित की गई है। जयंती कार्यक्रम में गोंडवाना समाज, कुर्मी समाज, सतनामी समाज, साहू समाज, देवांगन समाज, संत रविदास समाज, वाल्मिकी समाज, घासी घसीया समाज आदि समाजों द्वारा अपनी सहभागीता दी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयंती कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9:00 बजे से डॉ.बी.आर.आम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल कलेक्टर परिसर दुर्ग में मानवंदना से की जायेगी। तत्पश्चात शाम 4:00 बजे से अनुराग धारा (कविता वासनिक) राजनांदगांव की प्रस्तुती होगी। 6:00 बजे से बच्चों द्वारा डॉ.बी. आर. आम्बेडकर जी के जीवनी पर उद्बोधन करेंगे। शाम 7:00 बजे से अतिथि के स्वागत एवं उद्बोधन पश्चात् वक्ता डॉ. सुरेश माने प्रोफेसर मुंबई यूनिवर्सिटी एवं उषा बौद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय परिवारीक धम्म संगोष्ठी का डॉ.बी. आर. आम्बेडकर जी के जीवनी एवं भारतीय संविधान आदि विषयों पर उद्बोधन होगा। रात्रि 10:00 बजे से जाधव सिस्टर्स मुंबई द्वारा कव्वाली/प्रबोधन का कार्यकम आयोजित किया गया है। आयोजन समिति द्वारा सभी को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है।