भिलाई के हथखोज में बीती रात दो गुटो में हुई खूनी संघर्ष मामले में पुलिस ने 18 बालिक और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है,यही नहीं पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।

{ डॉ अभिषेक पल्लव, एसपी दुर्ग }
भिलाई –भिलाई के हथखोज में बीती रात दो गुटो में खूनी संघर्ष के बाद हुई दो युवकों की हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जारी किया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक गुट के लोग युवक को किस बेरहमी से मा रहे हैं। एक युवक पर कई युवक लाठी डंडे व फावडे से पीटते रहे।यही नहीं अंत में उस पर पत्थर भी पटका गया। इस मामले में पुलिस ने 18 बालिक और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है,यही नहीं पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।
दरअसल मामला रविवार देर रात को हथखोज इंदिरानगर रेलवे ट्रैक के पास दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया।घटना का मुख्य कारण कबाड़ चोरी व इसके व्यापार में मुखबिरी को माना जा रहा है।पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से कबाड़ बेचने वालों के बीच मारपीट हुई है।कबाड़ चोरी को लेकर रविवार रात को दो गुटों में मारपीट हुई।मारपीट ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।इस खूनी संघर्ष में दो युवकों की मौत हो गई।इस घटना में मनोज चौधरी व सूरज चौधरी की मौत गई।घटना के बाद मौके पर भारी तनाव है। पुलिस ने इस घटना के 18 और तीन नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक का पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि 3 बच्चों के सर से उसके पापा का सहारा आरोपियों ने छीन लिया,मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस सही समय पर अमीर और उनके साथियों पर कार्यवाही करते तो अब यह नौबत नहीं होता, पुलिस को कई बार बताने के बाद भी पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया, इसी के चलते मेरे पति का हत्या कर दिया, अब तीन बच्चों का सहारा कौन होगा, पुलिस प्रशासन से मांग करती हूं कि इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।



