दुर्ग– दुर्ग के पास स्थित ग्राम बोरई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बोरवेल से मोटर व केबल चोरी की शिकायते आ रही थी। परेशान किसानों ने निगरानी शुरू की और इस दौरान बीती रात गश्त के दौरान ग्रामीणों को चोरों में से एक चोर को रंगे हांथ पकड़ने में कामयाबी मिल ही गई । चोरों की संख्या पांच से सात की बताई जा रही है ,लेकिन ग्रामीणों ने एक चोर को रविवार शाम दौड़ा कर पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने रात मे ही पुलिस के हवाले कर दिया है।
चोरों का गांव में ही स्थित UB इंजीनियरिंग से है संबंध…
ग्रामीणों ने जिस चोर को पकड़ा है वह गांव में ही स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट UB इंजीनियरिंग का कर्मचारी है और वह मूलतः बिहार का रहने वाला है। और कम्पनी के अंदर ही रहता भी है।यह बात पकड़ाए आरोपी ने खुद ही कबूला है।कम्पनी में स्थानीय कर्मियों की संख्या कम व बाहरी लोगों की संख्या ज्यादा है जिन्हें अन्य राज्यो से लाकर कम्पनी के अंदर ही रहने की व्यवस्था कर रखा गया है जिसमे अधिकतर बिहार के रहने वाले हैं।
*गांव में पिछले कुछ महीनों से लगातार खेतों के बोरवेल में लगे मोटर व केबल की चोरी तथा खलिहानों में रखे धानों की चोरी की घटनाएं हो ही रही है,चोर गांव में खड़े ट्रैक्टरों की बैटरी सहित अन्य पार्ट्स भी चुरा रहे हैं।*
परेशान ग्रामीणों- किसानों ने जब निगरानी शुरू की तो कुछ बाहरी लोगों को संदिग्ध अवस्था मे गांव व आसपास खेतों में घूमते देखा गया सिर निग्रसनी सजुरू की,और कल शासम 7 बजे निगरानी के दौरान खेत मे चोरी करने घुसे कुछ लोगों का आभास हुआ तो उन्हें पकड़ने की कोशिश हुई और एक आरोपी को जैसे तैसे पकड़ने में सफलता मिली। बांकी आरोपी भाग खड़े हुए, ग्रामीनों ने चोरी में 5 से 7 लोगो के शामिल होने की शंका व्यक्त की है। पकड़ा गया आरोपी घटना को लेकर अभी सिर्फ गोल मोल जवाब ही दे रहा है। उम्मीद है आगे पुलिस पूरी घटना को लेकर जल्द ही कोई नतीजे तक पहुंच कर खुलाशा करेगी।
उक्त घटना के संबंध में पकड़ाए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पुलगांव थाना पुलिस को जो जानकारी मिली है उस आधार पर वह जांच की दिशा मे आगे बढ़ते हुए कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने भी ले गए हैं ,और पकड़ाए आरोपी पर धारा 151 का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जिसे जज ने फिलहॉल कुछ दिनों के लिए जेल भेज दिया है।
गांव में बाहरी लोगों की आमद व हुई चोरी की वारदातों में इनके शामिल होने के खुलाशे के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व दहशत का माहौल बन गया है। खलिहानों में रखे धानों की चोरी की घटनाएं हो ही रही है,चोर गांव में खड़े ट्रैक्टरों की बैटरी सहित अन्य पार्ट्स भी चुरा रहे हैं।
परेशान ग्रामीणों- किसानों ने जब निगरानी शुरू की तो कुछ बाहरी लोगों को संदिग्ध अवस्था मे गांव व आसपास खेतों में घूमते देखा गया सिर निग्रसनी सजुरू की,और कल शासम 7 बजे निगरानी के दौरान खेत मे चोरी करने घुसे कुछ लोगों का आभास हुआ तो उन्हें पकड़ने की कोशिश हुई और एक आरोपी को जैसे तैसे पकड़ने में सफलता मिली। बांकी आरोपी भाग खड़े हुए, ग्रामीनों ने चोरी में 5 से 7 लोगो के शामिल होने की शंका व्यक्त की है। पकड़ा गया आरोपी घटना को लेकर अभी सिर्फ गोल मोल जवाब ही दे रहा है। उम्मीद है आगे पुलिस पूरी घटना को लेकर जल्द ही कोई नतीजे तक पहुंच कर खुलाशा करेगी।
उक्त घटना के संबंध में पकड़ाए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पुलगांव थाना पुलिस को जो जानकारी मिली है उस आधार पर वह जांच की दिशा मे आगे बढ़ते हुए कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने भी ले गए हैं ,और पकड़ाए आरोपी पर धारा 151 का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जिसे जज ने फिलहॉल कुछ दिनों के लिए जेल भेज दिया है।
गांव में बाहरी लोगों की आमद व हुई चोरी की वारदातों में इनके शामिल होने के खुलाशे के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व दहशत का माहौल बन गया है।