
बिलासपुर – जिले से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां तखतपुर क्षेत्र के ग्राम गिरधौना में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। सुबह करीब 8 बजे दोनों बच्चियां अपनी दादी के साथ नहाने तालाब आई थीं। दादी कपड़े धोने के बाद घर लौट गई, जबकि बच्चियां वहीं नहाती रहीं। काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने तालाब जाकर देखा। तालाब किनारे बच्चियों के कपड़े मिले, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका पर गांव वालों की मदद से तालाब में तलाश शुरू की गई। कुछ देर की खोजबीन के बाद दोनों बच्चियों के शव तालाब से बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।