
🔹बीएलओ और निगम टीम की संयुक्त पहल—4 दिसंबर से पहले तेज़ी से पूरा होगा गणना पत्रक संकलन
🔹मतदाता सूची पुनरीक्षण में रफ्तार: मतदाताओं के घर पहुँच रही निगम टीम, मौके पर हो रहा फॉर्म भराव
🔹2003 की मतदाता सूची से नाम मिलान अनिवार्य—दस्तावेजों के साथ करें गणना पत्रक वापसी
🔹मतदाता सुविधा को प्राथमिकता: सुबह 7 बजे से वार्डों में निगम कर्मचारियों की दस्तक शुरू
दुर्ग – नगर पालिक निगम/विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत मतदाता सूची को अद्यतन एवं सुव्यवस्थित करने के लिए नगर निगम दुर्ग द्वारा गणना पत्रक वितरण एवं वापसी पर केंद्रित एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। यह दो दिवसीय विशेष अभियान शनिवार 15 और रविवार 16 नवंबर को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर पूरे दिन जारी रहेगा।

इस अभियान के माध्यम से बीएलओ, निगम कर्मचारी, प्लेसमेंट स्टाफ तथा वार्ड सुपरवाइजर वार्ड–वार्ड जाकर गणना पत्रक वितरण एवं वापसी की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर रहे हैं। टीम घर–घर पहुँचकर मतदाताओं को फॉर्म देती है, आवश्यक जानकारी समझाती है और मौके पर ही फॉर्म भरवाकर वापस संग्रहित कर रही है, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

🔹 मतदाता सूची में सटीकता के लिए अनिवार्य दस्तावेज-
गणना पत्रक की वापसी के दौरान प्रत्येक मतदाता को—
2 पासपोर्ट साइज़ फोटो,
आधार कार्ड की प्रति,
और जन्मतिथि/जन्मस्थान प्रमाण हेतु मान्य दस्तावेज (13 विकल्पों में से कोई एक)
प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
इसके साथ ही वर्ष 2025 की मतदाता सूची को अंतिम रूप देने से पूर्व वर्ष 2003 की मतदाता सूची में मतदाता अथवा उसके माता-पिता के नाम का मिलान भी किया जा रहा है। यदि नाम का मिलान नहीं होता है तो नागरिकों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर पहचान और पात्रता की पुष्टि करनी होगी।
🔹 लक्ष्य 4 दिसंबर 2025 तक पूरा हो गणना पत्रक संकलन-
नगर निगम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गणना पत्रक वितरण एवं वापसी का पूरा कार्य 4 दिसंबर 2025 तक हर स्थिति में पूरा किया जाना है। इसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और दिनभर क्षेत्रीय निगरानी की जा रही है।
🔹 मतदाताओं से अपील-
नगर निगम दुर्ग ने सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे बीएलओ के आगमन पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएँ, सटीक जानकारी भरें और गणना पत्रक वापसी में पूरा सहयोग दें, ताकि मतदाता सूची पूर्ण रूप से अद्यतन और त्रुटिरहित तैयार हो सके।




