छत्तीसगढ़रायपुर

ISEI (Institution of Safety Engineers – India) द्वारा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में यातायात पुलिस दुर्ग को यातायात क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

🔸 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देश पर वर्ष 2025 के दौरान यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग की ओर से यह सम्मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), ऋचा मिश्रा द्वारा ग्रहण किया गया।

🔸 सहायक उप निरीक्षक (ASI) सुशील पांडे को ड्यूटी के दौरान सजगता, कर्तव्यनिष्ठा एवं प्रवर्तन कार्यवाही के लिए सम्मानित किया गया।

🔸 आरक्षक विजय शर्मा को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक सुधारात्मक कार्य कराए जाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने हेतु सम्मानित किया गया।

रायपुर – दिनांक 10 जनवरी 2026 को ISEI (Institution of Safety Engineers – India) द्वारा रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2025 के दौरान ” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, विजय अग्रवाल “के निर्देश में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किये गये यातायात एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश में वर्ष 2025 में ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चला कर, नियमों का पालन ना करने वाले, बिना हेलमेट के 20235, बिना सीट बेल्ट 7238, नशे में 1381, तेज गति 1685, गलत पार्किंग 10945 वाहनों पर कार्यवाही की गयी, इसी प्रकार सड़क में सुधार कार्य हेतु संबंधित विभाग से संपर्क कर सड़क, बिजली, डिवाइडर, साइन बोर्ड लगाने , इंजीनियरिंग सुधार कार्य किया गया, यातायात जागरूकता हेतु स्कूल/ कॉलेज, ग्रामीण छेत्र, चौक चौहराहे में नुककड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। उक्त कार्य के परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में 2024 की वृद्धि अनुरूप 2025 में कमी आयी!

कार्यक्रम के दौरान सहायक उप निरीक्षक (ASI) सुशील पांडे को ड्यूटी के दौरान सजगता, सतर्कता, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने हेतु सम्मान प्रदान किया गया। उनके द्वारा यातायात प्रबंधन, नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने एवं आम नागरिकों को सहयोगात्मक रूप से मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

साथ ही आरक्षक विजय शर्मा को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था से संबंधित आवश्यक सुधारात्मक कार्यों को समय पर संपादित कराने, यातायात अवरोधों के समाधान तथा सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने में सक्रिय योगदान हेतु सम्मानित किया गया

यह सम्मान यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा, सुव्यवस्थित यातायात संचालन एवं जनहित में किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना का प्रतीक है तथा इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे भविष्य में भी और अधिक प्रतिबद्धता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!