छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

मादक पदार्थ अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

*आपरेशन “विश्वास” के तहत नशे के विरुद्ध थाना पुरानी मिलाई एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही

*147 ग्राम अफीम, एक हुण्डई कार, तीन नग मोबाईल किया गया ज़ब्त

दुर्ग – दिनांक 01.10.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि इंजीनियरिंग पार्क के पास बद्रीनाथ धर्मकांटा के पीछे वाली गली पुरानी मिलाई के पास एक सफेद रंग के हुण्डई आई औरा कार में तीन लड़के अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम की बिक्री कर रहे है। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई हमराह स्टाफ, एसीसीयू टीम तथा गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर पहुचे। जहां पर एक सफेद रंग के हुण्डई आई औरा कार कमांक CG07 CY 6675 पुलिस की गाड़ी को देखकर सकरे गली से भागने का प्रयास करने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

कार की तलाशी लेने पर तीन व्यक्ति बैठे हुए मिले नाम पूछने पर अपना नाम-

1. लवप्रीत सिंह 2. हरदीप सिंह 3. बुध सिंह बताये उक्त तीनों व्यक्तियों का तलाशी लेने पर लवप्रीत के पेन्ट के दाहिने जेब में लॉक वाली छोटा पालीथीन के अंदर 45.08 ग्राम कीमती मादक पदार्थ अफीम एक नग समसंग मोबाईल फोन तथा अफीम बिक्री रकम 21,300 मिला। हरदीप सिंह के पेन्ट की तलाशी लेने पर लॉक बाली छोटा पालीथीन के अंदर 53.72 ग्राम मादक पदार्थ अफीम एक नग पोको कंपनी का मोबाईल फोन तथा अफीम विक्री रकम 500 मिला।तथा बुध सिंह की तलाशी लेने पर लॉक वाली छोटा पालीथीन के अंदर 48.08 ग्राम कीमती मादक पदार्थ अफीम एक नग मोबाईल आईफोन तथा अफीम विकी रकम 1000 रूपये तथा हुण्डई आई औरा कार कमांक CG 07 CY 6675 बरामद हुआ।

1. आरोपीगण लवप्रीत सिंह उम्र 23 साल आजाद मोहल्ला सुपेला स्थाई पता गाँव सदाराम गुरुदासपुर

2. ⁠हरदीप सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड उमदा पुरानी भिलाई ⁠

3. बुध सिंह उम्र 22 साल निवासी मुसेरा तरन तारन पंजाब को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध धारा 18(ए), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत माननीय न्यायालय पेश कर न्यायायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास आरक्षक बी रवि, आरक्षक लक्की मोसले एसीसीयू स्टाप सउनि गुप्तेश्वर, प्र० आर० सगीर आरक्षक विशाल सिंह, आरक्षक भावेश पटेल, आरक्षक मुनीत निर्मलकर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!